Amitabh Bachchan Hospitalise : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सन्डे को बताया कि उनके बाएं पैर की नस कट गया है जिससे उन्हें हाल ही में 1 अस्पताल में पहुंचना पड़ा था. इस साल 80 साल के हुए बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह इनफार्दीमेशन दी और कहा है कि रक्तस्राव को कम करने के लिए उनके पैर मे टांके लगाये हैं.
ब्लॉग मे लिखी है ये सब बात
घटना के बारे मे अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में ये लिखा, ‘‘जूते मे लगे धातु के 1 टुकड़े ने मेरे बाएं पैर है उसे नस को काट दी. जब कट से खून जो है लगातार बहने लगा तो ही समय पर स्टाफ और चिकित्सको की 1 टीम ने मेरी सहायता की. समय पर ही चिकित्सा सहायता मिलने से आज मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके अभी लगाए गए हैं.
यह भी जरुर पढ़े : Shocking News: 41 साल से अन्न का एक भी दाना नहीं! सिर्फ नींबू पानी से जिंदा है महिला
आराम की दी है सलाह
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट ने यह भी कहा है कि चिकित्सकों ने उन्हें पैर पर दबाव न डालने, चलने या ट्रेडमिल तक पर भी नही चलने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा, चिकित्सकों ने खड़े न होने, हिलने – डुलने , ट्रेडमिल पर चलने, घाव पर दबाव नही डालने को कहा है!! कभी – कभी चरम की संतुष्टि संबंधी सुख – दुख ला सकती है.
पैर मे बंधी है पट्टी
शनिवार को अभिनेता ने यह कहा है की कौन बनेगा करोड़पति के सेट से तस्वीरे से साझा की थी जिनमे उनके बाएं पैर पर पट्टी बंधी दिखी है.
यह भी जरुर पढ़े : Dhanteras 2022: धनतेरस मे राहु काल मे खरीददारी बना देता है कंगाल, ये है शॉपिंग का सही मुहूर्त