SSC ने जारी किया GD परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

SSC GD Admit Card 2022 : कर्मचारी चयन आयोग ने अब SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 के लिए ADMIT CARD जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब SSC MPR की आधिकारिक वेबसाइट से अपने ADMIT CARD चेक & डाउनलोड कर सकते हैं। 

SSC GD Admit Card 2022 परीक्षा कार्यक्रम

SSC द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 10 जनवरी, 2023 से 14 फरवरी, 2023 तक अभी आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों , एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन & सिपाही में SSC GD कांस्टेबल पदों के तहत भर्ती के लिए यह आयोजित की जाएगी। बिना ADMIT CARD के छात्रों को परीक्षा मे बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी । उन्हें सलाह भी दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र के साथ भी अपना प्रवेश पत्र को भी लेकर आएं।

SSC GD Admit Card 2022 समय पर ही पहुंचे परीक्षा केंद्र

उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में भी रिपोर्टिंग वक्त का विशेष ध्यान दे। निर्धारित वक्त के पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की भी अनुमति नही दी जाएगी। उन्हें ssc gd हॉल टिकट 2022 पर छपी जन्मतिथि के समान दो नए पासपोर्ट आकार के फोटो & एक फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा। 

यह भी देखे : UP Police: यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का Direct Link

SSC GD Admit Card 2022 ऐसे आप डाउनलोड करें

  • इससे सबसे पहले  आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चले जाएं। 
  • होमपेज पर, क्षेत्रीय वेबसाइटों के लिंक पर भी आप क्लिक करें।
  • अब SSC एमपीआर वेबसाइट पर CLICK करें।
  • स्क्रीन पर एक नया WEBPAGE दिखाई देगा।
  • SSC GD कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया LOGIN पेज खुलेगा।
  • अपनी पंजीकरण ID और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • विवरण को भी जमा करे।
  • एसएससी GD आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • एडमिट कार्ड CHECK करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भों के लिए एक PRINT आउट ले लें।

उम्मीदवार यह भी ध्यान दें

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि SSC GD कॉन्स्टेबल 2022 उम्मीदवारों के एडमिट CARD केवल एमपी क्षेत्र के लिए जारी किए गए हैं। अन्य क्षेत्रों के लिए SSC GD कॉन्स्टेबल 2022 के एडमिट कार्ड जल्द ही उनकी क्षेत्रीय WEBSITE पर जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़े : SSC CPO SI Admit Card 2022 ऐसे से करे डाउनलोड