Thank God Box Office Collection Day 5

Thank God Collection: बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले अजय देवगन & सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड की रिलीज से पहले ऐसे कहा जा रहा था कि यह जो फिल्म है वह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकता है, लेकिन रिलीज होने के बाद से फिल्म की कमाई जो है लगातार निचे गिरती ही जा रही है. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज के दिन भी कोई खास कमाल नही कर पाई थी.

पिछले 4 दिनो में फिल्म की कमाई औसत ही रही है. भले ही थैंक गॉड कॉमेडी से भरी ही हुई यह फिल्म है, मगर फिर भी सभी को यह पसंद नहीं आ रही है. अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म की ओर दर्शको को खीचने में नाकाम दिख रहे है.

शुरूआती आंकड़ो की बात करे तो अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड ने रिलीज के 5th दिन यानी कि शनिवार को करीब 3.70-4.10 करोड़ रुपए ही कमा पाई. वहीं 4 दिन फिल्म की कमाई 3.30 करोड़ पास ही रही थी. यानी 5वे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा ही सही पर उछाल मिला. बता दे, फिल्म रिलीज से पहले ही विवादो के घेरे में रही थी. माना जाता है कि थैंक गॉड को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले मे जबरदस्त नुकसान का सामना करना पढ़ रहा है.

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित में बनी फिल्म थैंक गॉड जो है लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. फिल्म मे अजय देवगन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा & रकुल प्रीत सिंह भी अहम हैं. थैंक गॉड में यमलोक को कहानी दिखाई गई है. इसमें यह भी देखने को मिलता है कि इंसान जो है जब मर जाता है, तो उसके बाद उसके अच्छे & बुरे कर्मों का हिसाब किस तरीके से उपर होता है. 

Read More : IPL 2023: इस बार विदेश मे हो रही IPL की नीलामी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *