विराट कोहली: इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 Century लगा चुके है, जो फिलहाल अभी खेल रहे प्लेयर्स है उसमे वो सबसे ज्यादा है. विराट और रिकी पॉन्टिंग की 71 Century से आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर Sachin ही हैं, जिनके नाम 100 Century है. Virat Kohli के बल्ले से लंबे वक् तक Century नहीं आई थी, लेकिन आखिरकार एशिया कप मे वो Century आ ही गई है. वो अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ उन्होंने सुपर 4 मुकाबले में लगभग 3 साल बाद Century लगाया.
कोहली अपने करियर के शुरू के दिनों से ही रन बनाते रहे है. इसलिए उनके टैलेंट है उस पर कभी भी किसी को शक नहीं रहा. 2008 में U-19 World Cup में कोहली ने इंडियन टीम की कप्तानी की और वही उसने टीम को World Cup जिताया. उसी साल में कोहली ने इंडिया की वनडे टीम के लिए Debyu भी किया. उस वक्त इंडियन टीम के जो भी सेलेक्टर थे वो दिलीप वेंगसरकर.
दिलीप वेंगसरकर ने अब भी बताया है कि विराट की 1 पारी देखकर उन्होंने विराट को नेशनल टीम के लिए भी चुन लिया था. ये मैच था इंडिया इमर्जिंग और न्यूजीलैंड इमर्जिंग के बीच 18 July 2008 को. विराट जो की इस मैच का अहम् हिस्सा थे. इस मैच मे विराट ने 1 ऐसी पारी खेली, जिसके बाद उन्हें इंडियन टीम मे चुन लिया गया है. वेंगसरकर ने पूर्व Indian Crickter WV Raman से उनके यूट्यूब चैनल पर बात किया और कहा है की –
यह भी जरुर पढ़े : Yuzvendra Chahal : धनश्री ने ‘Sarname’ हटाया, क्या Yuzvendra Chahal से होंगी अलग? भारतीय स्पिनर ने दिया जवाब
‘ये सेलेक्टर्स का Vision था. ऐसा नही है कि उन्होंने Century लगाई इसलिए उन्हें Select किया गया है . मैंने मैच से पहले विराट कोहली को Opening करने को कहा, जिसके जवाब में विराट कोहली ने कहा, ठीक है, मैं ओपन कर लूँगा. इंडिया उस दिन का मैच था उस में 270 रन के आसपास चेज़ कर रही थी और न्यूजीलैंड की टीम में कुछ अच्छे इंटरनेशनल फास्ट बॉलर्स थे. हमने भी एक अच्छी इमर्जिंग टीम चुनी हुयी थी. वो जितने भी प्लेयर्स U-23 के थे. हमने उन्हें इसलिए भी चुना था, जिससे हम कुछ उनमे से कुछ प्लेयर्स को चुन सकें जो आगे चलकर भारत के लिए खेल पाएं.’
यह भी जरुर पढ़े : Azerbaijan-Armenia War: Amidst the war with Ukraine, war erupted between these 2 friendly countries of Russia, 100 soldiers died