Asia Cup : भारत की जितने के बाद भी लोगो की नजरो में खटका ये खिलाड़ी ! कहा गया – अब बस टीम से करो बाहर

Asia Cup: वैसे तो भारतीय टीम के लिए एशिया कप शानदार निकल रहा है. टीम इंडिया ने पहले मैच ही में पाकिस्तान को धूल चटाई, उसके वाद वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को हराने मे भी कामयाब रही. लेकिन टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका बल्ला जो है लंबे समय से खामोश है.

Asia Cup : टीम इंडिया ने 1st मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई, वही दूसरे मैच मे इस टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को हराने मे भी कामयाब रही. दोनो ही मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जो की कमाल का रहा है. लेकिन टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका बल्ला लंबे समय तक से ही खामोश है. अब भारतीय टीम के फैंस ने जितने के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है. 

Read More : DRDO ने 1901 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, सैलरी 112400 रुपये महीना तक, 10वीं पास भी हैं पात्र

इस खिलाड़ी का खराब है प्रदर्शन

टीम इंडिया के एक स्टार बल्लेबाज केएल राहुल जो की लंबे समय से बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. ये बल्लेबाज लगातार लोगो के निशाने पर आ गए है. पाकिस्तान के खिलाफ ये बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले राहुल ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में भी एक बेहद साधारण पारी खेली है. राहुल ने 39 बॉल खेलकर कुल 36 ही रन बनाए. इस दौरान उनका जो स्ट्राइक रेट है वह 100 से नीचे रहा. राहुल इस खराब पारी के चलते टीम इंडिया को तेज शुरुआत जो की नहीं मिल पा रही है. पावरप्ले मे टीम तेज स्कोर ही नहीं कर पा रहा जिसका सबसे बड़ा कारण केएल राहुल ही हैं.   

Read More : स्वास्थ्य प्रबंधन में भी बड़े अवसर, हास्पिटल मैनेजमेंट कोर्स के माध्यम से आप इस क्षेत्र में कदम बढ़ा सकते हैं. 

लोगों ने उसका जमकर किया ट्रोल

इस खराब पारी के बाद ही केएल राहुल लोगो के निशाने पर है. राहुल को सोशल मीडिया पर ही लोग जमकर ट्रोल कर रहे है. कुछ लोग उसे का टेस्ट बल्लेबाज बता रहे हैं. वही कुछ ने तो उसे मांग की है कि राहुल को टीम से ही जल्बादी बाहर कर दे. इस बीच कई तरह के ट्वीट्स जो की राहुल को लेकर वायरल हो रहे है. 

टीम इंडिया ने लगातार जीता दूसरा मैच

भारत ने सूर्यकुमार यादव की 26 बॉल में 68 रनों की आक्रामक पारी एवम विराट कोहली ( नाबाद 59 रन ) के अर्धशतक से ही बुधवार को एशिया कप T20 क्रिकेट मैच मे हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनो से हराकर सुपर 4 मे धमाकेदार एंट्री मारी है. एशिया कप 2022 में भारत की यह लगातार 2nd जीत है. भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ही पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. ग्रुप b से अफगानिस्तान सुपर 4 में पहुंच चुकी है.

Read More : IND vs PAK: टूट जाएगी अब बाबर-रिजवान की ओपनिंग जोड़ी ? भारत से हारते ही पाकिस्तान टीम में मच गयी खलबली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *