IPL 2023: BCCI के अधिकारी ने यह भी बताया है कि इस साल दिसंबर मे होने वाली IPL 2023 की नीलामी के लिए इस्तांबुल जो तुर्की की राजधानी है बेंगलुरु, नई दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के साथ भी शामिल किया गया है. इन 5 बड़े शहरों में से कहां IPL 2023 के लिए नीलामी होगी, इसका फैसला जल्द BCCI ही करेगी. IPL 2023 के लिए नीलामी जो है 16 दिसंबर को हो सकती है.
इस बार विदेश मे होने जा रही है IPL की नीलामी!
IPL 2023 नीलामी के वेन्यू पर आखिरी फैसला है हालांकि IPL गवर्निंग काउंसिल की जो मीटिंग किया जाएगा, जो नए अध्यक्ष अरूण सिंह धूमल जो है उसी अध्यक्षता में जल्द ही बार मीटिंग करेगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘अब तक कोई आखिरी फैसला नही किया गया है, लेकिन हम तुर्की की राजधानी इस्तांबुल पर एक बार गौर कर रहे है.
यह भी जरुर पढ़े : मुंबई इंडियंस ने लिया है बड़ा फैसला, एमआई अमीरात का मुख्य कोच बनाया शेन बॉन्ड को
BCCI जल्द करेगी बड़ा फैसला
BCCI अधिकारी ने कहा, ‘कोविड महामारी शुरू होने के बाद से ही हम टीम और उनके अधिकारियो से भी सामान्य माहौल मे नहीं मिले है और इस तरह हम कर सकते हैं. आखिरी फैसला यह भी है हालांकि सभी सदस्य से बातचीत के बाद किया जाएगा.
16 दिसंबर को नीलामी हो सकती है
पिछले वर्ष के उलट इस वर्ष नीलामी होगी. सभी 10 IPL टीमो को 15 नवंबर तक सभी खिलाड़ियो की लिस्ट सौंपने को यह कहा गया है, जिन्हें वे अपने साथ जो है बरकरार रखेंगी. साथ ही अगले साल के लिए भी वेतन की सीमा को भी बढ़ाकर 90 करोड़ से लेकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की भी संभावना है. IPL 2023 के लिए जो नीलामी है वह 16 दिसंबर को हो सकती है.
यह भी पढ़े : UP Police: यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का Direct Link