SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के पदों के लिये घोषणा की है। आप इस SSC MTS भर्ती 2023 के इच्छुक हैं तो आप आखिरी तारीख से पहले ही इसका आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से SSC लगभग 11 हजार पदो को ऑनलाइन भर देगा।
इस SSC MTS Bharti से जुड़ी यह जानकारी कुछ इस प्रकार है। कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने 18 जनवरी, 2023 को मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए अधिसूचना जारी की है। पंजीकरण ssc.nic.in पर शुरू हो चुका है।
पोस्ट का नाम : मल्टी टास्किंग स्टाफ एग्जाम
एसएससी एमटीएस सैलेरी :
Rs. 5200-20,200 Grade Pay Rs.1900/-
शैक्षिक योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। आधिकारिक नोटिफिकेशन मे आप देख सकते हैं।
यह भी पढ़े : UP Police Bharti 2023 : यूपी पुलिस मे 37000 पदो पर वैकेंसी
Income Tax Jobs 2022 Recruitment of TA, ITI & More Posts
राष्ट्रीयता : भारतीय
SSC MTS आयु सीमा की चेक करे
आयु सीमा:
- राजस्व विभाग मे एमटीएस एवम हवलदार के लिए 18-25 साल ( उम्मीदवारों का जन्म 02.01.1998 से पहले एवम 01.01.2005 के बाद नही हुआअ है)।
- CBIC (राजस्व विभाग) मे हवलदार एवम MTS के कुछ पदो के लिए 18-27 साल ( अर्थात 02.01.1996 से पहले एवम 01.01.2005 के बाद का जन्म नही होना है )।
कार्य स्थानः All India
SSC MTS चयन प्रक्रिया :
परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/(PST) शामिल होगा ( केवल
हवलदार का पद ), कंप्यूटर आधारित परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी एवम 13 क्षेत्रीय भाषाओ बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, असमिया,मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु एवम उर्दू मे भी आयोजित की जायेगी।
SSC MTS आवेदन शुल्क विवरण की जाँच करें
उम्मीदवारों को 100 रुपये का भी शुल्क देना होगा। ध्यान यह भी दिया जाना चाहिए कि महिला उम्मीदवार एवम अनुसूचित जाति से संबंधित उम्मीदवार, ST, विकलांग व्यक्तियों (PwBD) एवम ESM को शुल्क के भुगतान से भी छूट दी गयी है।
SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती कैसे आवेदन करें:
इच्छुक उम्मीदवार SSC MTS भर्ती वेबसाइट http://ssc.nic.in के माध्यम से भी आप आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे कर सकते है।
- आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर आपको जाना होगा
- “ऑनलाइन फॉर्म” link पर आप पहले जाएं।
- निर्देश पढ़ें एवम फिर ऑनलाइन आवेदन के लिए आप आगे बढ़ें।
- मूल विवरण भरें जैसे कि नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर जन्मतिथि, ई-मेल पता एवम शैक्षणिक योग्यता इत्यादि।
- निर्देशों का पालन करें एवम पंजीकरण संख्या एवम पासवर्ड प्राप्त करने के लिए चरण-दर-चरण पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरा करें।