गृह मंत्रालय मे निकली है भर्ती , जानिये कौन-कब कैसे कर सकता है आवेदन

IB Recruitment 2023  : गृह मंत्रालय के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सुरक्षा सहायक/ कार्यकारी (SA/EXE) एवम MTS/GEN पदों के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार है आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं.

IB भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से लेकर 17 फरवरी 2023 तक Active रहेगी. पहले, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी से शुरू होने वाला है, लेकिन कुछ भी तकनीकी दिक्कतों के कारण तारीक को 28 जनवरी, 2023 मे कर दिया था. इंटेलिजेंस ब्यूरो मे सिक्योरिटी असिस्टेंट और MTS के 1675 पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है इसमे सिक्योरिटी असिस्टेंट के 1525 पद एवम MTS के 150 पद रखे गये हैं.

यह भी पढ़े : UP Police Bharti 2023 : यूपी पुलिस मे 37000 पदो पर वैकेंसी

SSC CPO SI Admit Card 2022 ऐसे से करे डाउनलोड

Age Limit : उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 17 फरवरी, 2023 को 18 से 27 साल के बीच होना चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के लिये ऊपरी आयु सीमा मे भी छूट उपलब्ध है.

Educational Qualification : उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष भी पास होना चाहिए.

Selection Process : चयन प्रक्रिया मे लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट एवम इंटरव्यू भी शामिल हैं.

How to Apply For IB Recruitment 2023

  • आवेदन करने के लिये कैंडिडेट्स सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाये .by TaboolaSponsored Links
  • होमपेज, “Online Applications for posts of SA/Exe & MTS(Gen) in IB”  पर Click करें.
  • अब 1 नया पेज खुल जायेगा, अपना रजिस्ट्रेशन करें एवम आवेदन फॉर्म भरे.
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स Upload करें एवम आवेदन फीस का भी भुगतान करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें एवम डाउनलोड कर ले..

यह भी पढ़े : NBL Jobs 2022 Recruitment of IT Officers Posts

ONGC Jobs 2022 Recruitment Notification of MO, F & AO Posts