साइंस कॉलेज रायपुर में नौकरी भर्ती 2022

Science College Raipur Recruitment 2022 : कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के पत्र Number 563 / 126 / आउशि / स्था राज / 2022 नया रायपुर दिनांक 08/09/22 से प्राप्त निर्देश के आनुसार महाविद्यालय में प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापको के रिक्त पदो के विरूध्द शासन से स्वीकृत मापदंडों और मानदेय दरो पर अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु नियम के अनुसार कार्यवाही किया जाना है। तत्संबंध में इस महाविद्यालय मे प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदो के लिए आप विरूध्द अध्यापन कार्य हेतु नीचे दर्शित विषय मे निमाकिंत संख्या में अतिथि व्याख्याओं स अध्यापन की व्यवस्था की बहुत आवश्यकता है।

Science College Raipur Recruitment

Science College Raipur Recruitment Details

Name of Posts

  1. अतिथि व्याख्याता (कम्प्यूटर विज्ञान)

पदों की संख्या – 01 पद

Application Fee Science College Raipur Notification

इस जॉब में आवेदन करने वाले आवेदको से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जो है नहीं लिया जाएगा ।

Salary Details

मानदेय शिक्षकीय कार्य हेतु 40 / 45 मिनट के एक ध्यान के लिए मानदेय 300/- प्रति व्याख्यान देना होता है । अतिथि व्याख्यान व्यवस्था के अंतर्गत प्रत्येक दिवस मे अधिकतम आपको 4 व्याख्यान परियका मानदेव प्रतिदिन 1200/- होगा जी प्रतिमाह 31200/- की सीलिंग के अधीन रहेगा ।

Important Dates

  • आवेदन प्रारंभ : 10-11-2022
  • अंतिम तिथि : 15-11-2022

Application Process

उपरोक्त व्यवस्था हेतु अभ्यर्थी जो है आवेदन दिनांक 15.11.22 तक संबंधित विषयों के विभाग या कार्यालय में जा कर सकते है ।

Important Links : विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म