Chhatisgarh Godhan Nyay Yojana: गोधन न्याय योजना को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा लाया गया है, Godhan Nyay Yojana के तहत राज्य में पशुपालक का काम करने वाले लोगो को लाभ प्रदान की सुविधा दिया जायेगा। यह योजना मुख्य रूप से गाय पालने वाले लोगो के लिए ही शुरू हुयी है। पशुपालक किसानों की कमाने के स्तर को उपर करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा किसानों से गोबर की खरीद की जा रही है ! CG Godhan Nyay Yojana को पशुओ की देखभाल एवम किसानों की आय मे भी वृद्धि करने के लिए जारी किया गया है। राज्य में किसानों को प्रतिकिलो गोबर की खरीद पर 2 रुपये का लाभ मिलेगा ! राज्य सरकार ने सड़कों एवम शहरों को आवारा पशुओं से बचाने एवम पर्यावरण की रक्षा के लिए छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना की शुरुआत की है।

Chhatisgarh Godhan Nyay Yojana Online Apply
CG Godhan Nyay Yojana-: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने गौपालको के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण योजना को लाया है। इस योजना के तहत राज्य में रोजगार के साधन मे भी वृद्धि होगी अधिक से अधिक किसान गाय पालने के लिए भी प्रेरित होंगे। जिससे उन्हें कई सारे लाभ भी प्राप्त होंगे। गाय पालने से राज्य मे दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र मे वृद्धि होगी। गोबर से अधिक से अधिक कम्पोस्ट खाद को भी आ जायेगा जिससे किसानों को अच्छी फसल की मिलेगी !
गोधन न्याय योजना के लिए चयनित पंचायत के नाम
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा CG गोधन न्याय योजना के लिए राज्य मे विभिन्न पंचायतों का चयन किया गया है । जिसका समस्त विवरण आपको नीचे दिया गया है।
जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम पंचायत | पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत | जनपद पंचायत धमधा के ग्राम पंचायत |
मचांदुर, अण्डा, चंदखुरी, रिसामा, ढाबा, आलबरस,पुरई, निकुम, ननकठ्ठी, बोड़ेगांव। | ढौर, कापसीबोरवाय, किकिरमेटा, धौराभाठा, तेलीगुण्डरा, पाहंदा (अ), मर्रा आमालोरी गुढीयारी, | डूमर मुरमुंदा, पोटिया (से) बरहापुर, भाठा कोकड़ी, अहेरी, सेमरिया (गि), पेण्ड्री (कु) चीचा, बिरोदा |
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना का ये है उद्देश्य
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की पशुओं एवम किसान दोनों को लाभ पहुंचना है। जैसे की आप सभी लोगो को भी पता है की आज के वक्त में बहुत से लोग गाय की देखभाल जब तक करते है जब तक की वह दूध देती रह्ती है। जैसे ही मनुष्य की पूर्ति पूर्ण हो जाती है तब वह पशुओं को जंगल या फिर उसे इधर उधर छोड़ देते है,इंसान अपने फायदे के लिए तो बहुत बार पशुओ की हत्या भी कर लेता है। सरकार के द्वारा इन्ही सभी समस्याओं को ध्यान मे रखकर पशुओं एवम किसानों दोनो के हित के लिए Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana की शुरूआत की गयी है।
इस योजना के माध्यम से किसान जो है अपनी आय के स्तर में भी थोड़ी वृद्धि कर पाएंगे। जिससे वह अपने परिवार एवम अपना भरण-पोषण को सरलता से उपलब्ध ही कर पाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण इलाको में भी इस योजना के तहत रोजगार के साधनो मे उपर लाया गया है राज्य में गाय को एक नया जीवन प्रदान करने हेतु यह योजना शुरू की गया है इस योजना के अंतर्गत सभी गौ पालक अपने पशुओ का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे और पशुओं के गोबर से बेहतर आमदनी को प्राप्त कर सकेंगे पशुपालकों के जनजीवन के स्तर मे भी इस योजना के अंतर्गत बहुत सुधार किया जा रहा है। कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में भी कम्पोस्ट खाद के तहत बहुत अच्छी पैदावार की जा सकती है।
Chhatisgarh Godhan Nyay Yojana के लाभ
- CG Godhan Nyay Yojana के माध्यम से पशुओ पर हो रहें जो अत्याचार है उसमे भी कमी आएगी उन्हे योजना के तहत पूर्ण रूप से चारे की भी व्यस्था को उपलब्ध कराई जा रही है ।
- सभी किसानो की आमदनी में योजना के तहत वृद्धि की जा रही है जिससे उनकी आर्थिक स्तिथि में भी सुधार लाया जा सके !
- छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के माध्यम से आप पशुपालन के क्षेत्र भी बहुत वृद्धि देखि होगी। एवम गौमाता को भी सम्मान बहुत मिलेगा।
- गाय के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनायी जा रही है जिससे खेतो को अच्छी तरह से उर्वरक मिलेगी और किसानों को अच्छी फसल मिलेगी ।
- जिससे राज्य मे जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
- यह योजना राज्य के नागरिकों के लिए स्वरोजगार शुरू करने के लिए भी एक विशेष पहल है।
- छत्तीसगढ़ राज्य देश का एक पहला राज्य है जिसके अंतर्गत किसानों को लाभ पहुंचाने और पशुओं की देखभाल करने के लिए गोबर खरीदने वाली इस योजना को शुरू किया गया है।
- राज्य के लोगो द्वारा धीरे-धीरे पशुपालन के व्यवसाय मे भी लोगो की जागरूकता बढ़ेगी।
- CG Godhan Nyay के माध्यम से प्रदेश स्वच्छ और साफ़ भी रखा जायेगा।
- दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र मे भी CG Godhan Nyay Yojana के माध्यम से वृद्धि होगी।
- राज्य मे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के क्षेत्र में भी विकास होगा जिससे लोगो को रोजगार की तलाश मे कहीं अन्य शहरों मे भी जाने की जरूरत नही रहेगी।
यह भी पढ़े : IRCTC BHARTI: आईआरसीटीसी में निकली है नौकरी, होनी चाहिए ये योग्यता
Chhatisgarh Godhan Nyay Yojana के प्रमुख तत्थ
- गोधन न्याय योजना में 2240 गोशालाओ को भी शामिल किया जा रहा है जिसमें कुछ समय के बाद ही 28 सौ गठनो का निर्माण किया जा रहा है । जिसमे गोबर का विक्रय भी बहुत किया जायेगा।
- CG Godhan Nyay Yojana में गांव के साथ शहरी क्षेत्रो को भी इसमें शामिल किया जायेगा।
- छत्तीसगढ़ राज्य मे 20 हजार से भी अधिक गांव एवम शहरो को भी सम्मिलित किया जायेगा।
- 21 जुलाई 2020 को CG Godhan Nyay Yojana से गोबर से खरीदने की शुरुआत की गयी है ।
- गांवों में पशुधन के संरक्षण एवम संवर्धन के लिए गोवर्धन का निर्माण भी किया गया है।
- गौपालकों से छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 2 रूपए / किलो की दर से गोबर ख़रीदा जायेगा।
- गौवंशों को ग्रामीणो के लिए आजीविका केंद्र के रूप मे विकसित किया जा जायेगा ।
- राज्य सरकार के द्वारा खाद बनाने के लिए भी खाद खरीदने के लिए गोबर का उपयोग किया जाएगा।
गोधन न्याय योजना में छत्तीसगढ़ पात्रता मानदंड
- छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी है जो पशुपालन का कार्य करते है वह CG Godhan Nyay Yojana के लिए पात्र ही होंगे।
- योजना में आवेदन के अंतर्गत पशुपालको को पशुओ की संख्या भी दर्ज करवानी आवश्यक होती है।
- राज्य में जो बड़े जमींदार एवम व्यापारी है और वह धनवान है तो उन्हे गोधन न्याय योजना का भी कोई लाभ नही दिया जायेगा ।
- आधार कार्ड के माध्यम से पशुपालक किसान Chhatisgarh Godhan Nyay Yojana का लाभ देने के लिए पात्र होगा।
CG गोधन न्याय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक पशुपालक का आधार कार्ड
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- पशुपालक किसान का बैंक खाता विवरण
- वोटर आईडी कार्ड
- परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़े : Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022-23 यहां से देखें
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना कैसे करे ऑनलाइन आवेदन
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा अभी हाल ही मे ही इस योजना है उसकी शुरुआत है जिसके लिए सरकार के तहत छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन करने के लिए Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana Application Form जारी नही हुआ है। बहुत जल्द सरकार के द्वारा पशुपालक किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू किया जा सकता है। जैसे ही सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन या फिर पोर्टल जारी किया जायेगा आपको हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से ही जरुर सूचित किया जायेगा। CG Godhan Nyay Yojana Online Registration से संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आप हमारी इस website वेबसाइट को समय-समय-पर जरुर चेक करते रहे।
गोधन न्याय योजना से सम्बंधित प्रश्न एवम उनके उत्तर
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के माध्यम से राज्य मे पशुपालक किसानों एवम पशुओं को क्या लाभ प्राप्त होगा ?
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के माध्यम से राज्य मे गौ पालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ही दोस्तों उनकी रक्षा करना है एवम उनके माध्यम से पशुपालकों को आर्थिक रूप से लाभान्वित भी करना है।
पशुपालक किसानो के गोबर को Chhatisgarh Godhan Nyay Yojana के माध्यम से KG के हिसाब से कितना दाम दिया जायेगा ?
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के माध्यम से पशुपालक किसानों को गोबर का जो दाम है वह 2 रूपए/किलो के हिसाब से दिया जायेगा।
यह भी जरुर पढ़े : SSC CPO SI Admit Card 2022 ऐसे से करे डाउनलोड