RRB Group D Result 2022: जारी होंगे आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट, जाने मिनिमम पासिंग मार्क्स

RRB Group D Result 2022: RRB Group D Exam मे शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला ही है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड है उसकी से RRB Group D Result 2022 कभी भी आ सकता है. रिजल्ट जारी होते ही आप वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. ऐसे मे अभ्यर्थियों को ये सलाह दी जाती है कि वे रेलवे की Website पर लगातार नजर बनाए रखें.

इतने है मिनिमम पासिंग मार्क्स
RRB ग्रुप डी CBT Mode Exam में पास होने के लिए GN और EWS कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 40 % और OBC, एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 30 % न्यूनतम अंक होंगे. 

1.03 लाख पद पर होनी है भर्तियां
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 चरणों मे 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक हुआ था . इस परीक्षा के लिए करीब 1 CR 15 Lakh अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. वहीं इस भर्ती में परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.03 लाख पदो पर भर्तियां करेगा. 

यह भी जरुर पढ़े : IPL 2023: इस बार विदेश मे हो रही IPL की नीलामी!

नॉर्मलाइजेशन का भी फॉर्मूला इसमें लागू किया गया
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा है उसका आयोजन कई शिफ्ट में हुआ था, जिस कारण से मार्क्स का मूल्यांकन करने के लिए फिर नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला लाया है. जो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड है उसने नोटिस जारी किया है की नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला है. और अभ्यर्थियों को बताया गया है कि उनके जो मार्क्स है वह किस तरह से निकाले जाते है .

RRB Group D PET 2023

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 
– 1 बार में 35 KG वजन के साथ 100 M की दूरी 2 मिनट में होगी.
– 4 मिनट 15 सेकेंड में 1 KM की दौड़ होगी.

महिला अभ्यर्थियों के लिए 
– 1 बार में 20 KG वजन के साथ 100 M की दूरी 2 मिनट में होगी.
– 5 मिनट 40 सेकेंड में 1 KM की दौड़ पूरी करनी होगी.

यह भी जरुर पढ़े : UP Police: यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का Direct Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *